×

नजम सेठी ने पीसीबी के मुआवजे के दावे पर आईसीसी के फैसले को बेतुका बताया

हाल में आईसीसी ने बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी के मुआवजे के दावे को खारिज कर दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 22, 2018 11:00 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी  ने द्विपक्षीय समझौते का सम्मान नहीं करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ उनके देश के मुआवजे दावे को ठुकराने के आईसीसी के फैसले को ‘अस्पष्ट और बेतुका’ करार दिया।

सेठी ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया। बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजा दावे की सिफारिश करने वाले सेठी ने कहा कि पाकिस्तान को मजबूत दावे में हार के लिए मजबूर किया गया।

सेठी ने कहा, ‘हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तरह से अपना दावा पेश किया था। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आईसीसी में भारत की ताकतवर लॉबी है। तब भी यह फैसला बेहद अस्पष्ट और बेतुका है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह फैसला राजनीति से प्रेरित है। इस समय आईसीसी में भारत की ताकत को कोई चुनौती नहीं दे सकता है।’

हाल में आईसीसी ने बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी के मुआवजे के दावे को खारिज कर दिया था। आईसीसी की विवाद निवारण समिति ने कहा है कि वह पाकिस्तान है जिसे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की जरूरत है जबकि भारत की शायद खेलने की इच्छा है।

आईसीसी की समिति ने अपने 26 पन्ने के फैसले में विस्तार से बताया है कि आखिर क्यों उसने 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के लिए पीसीबी के बीसीसीआई के खिलाफ 447 करोड़ रुपये के मुआवजे के दावे को खारिज किया।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)