×

पूर्व इंग्लिश कप्‍तान बोले- गांगुली लाए थे भारतीय क्रिकेट में क्रांति, विराट ने किया ये काम

"कोहली काफी प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं. जब वह मैदान पर होते हैं तो वह जीतना चाहते हैं और जीत के लिए उतावले रहते है."

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 19, 2020 4:59 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई. यह बात सभी भारतीय फैन्‍स मानते हैं. पूर्व इंग्लिश कप्‍तान नासिर हुसैन ने भी भारतीय टीम को मजबूती देने के लिए सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की.

नासिर हुसैन का मानना है कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट में एक क्रांति लेकर आए. सोनीटेन पिटशॉप पर बातचीत के दौरान नासिर हुसैन ने कहा, “सौरव ने भारतीय टीम को मजबूत बनाया. जब आप उनकी कप्तानी वाली टीम के खिलाफ खेलते थे तो पता चलता था कि एक मजबूत टीम से कड़ा मुकाबला है. एक कप्तान के तौर पर मैं उनका काफी सम्मान करता हूं क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट में क्रांति लेकर आए.”

विराट जीतने के लिए खेलते हैं

नासिर हुसैन ने भारत के मौजूदा कप्तान कोहली की भी तारीफ की है और कहा है कि कोहली सिर्फ जीत चाहते हैं. “कोहली काफी प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं. जब वह मैदान पर होते हैं तो वह जीतना चाहते हैं और जीत के लिए उतावले रहते है.”

TRENDING NOW

वहीं अपनी सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के बारे में हुसैन ने कहा, “मोर्गन ने इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के लिए शानदार कप्तानी की है. इस टीम की सबसे अच्छी बात यह है कि यह टीम खुलकर अपने आप को पेश करती है.”