तस्किन अहमद, शफीउल इस्लाम, नासिर हुसैन ने द.अफ्रीका में खेला जुआ!
ईस्ट लंदन में तीसरे वनडे के बाद कसीनो गए तीनों खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद बांग्लादेशी टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी नासिर हुसैन, तस्किन अहमद और शफीउल इस्लाम को ईस्ट लंदन के एक कसीनो में देखा गया। गौरतलब है कि तीनों खिलाड़ी तीसरे वनडे में हार के 3 घंटे के बाद ही कसीनो पहुंच गए थे। तीनों खिलाड़ी करीबन रात साढ़े दस बजे कसीनो से होटल लौटे, जो कि मैनेजमेंट द्वारा खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किए गए समय से आधे घंटे लेट है।
इस पूरे मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने क्रिकबज को बताया, "हम मामले की जांच जरूर करेंगे और फिर जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी। दौरे के बाद हमें टीम मैनेजमेंट से रिपोर्ट मिल जाने दीजिए। अगर केवल एक खिलाड़ी की बात होती तो हम अभी कार्रवाई करते लेकिन मामले में तीन खिलाड़ी शामिल हैं और इसलिए हमे कुछ और समय की जरूरत है।" हाल के दिनों में क्रिकेटरों के अनुशासनहीनता के किस्से बढ़ते जा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल में एक पब के बाहर मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
हालांकि स्टोक्स को बाद में रिहा कर दिया गया था लेकिन उन्हें एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम से बाहर कर दिया गया है। बीसीबी ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वह तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे। साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद ही मैनेजमेंट इस मामले में कोई फैसला लेगी।
COMMENTS