×

"नाम याद रखना, जेमिमाह, यह भारत की स्टार खिलाड़ी बनने वाली हैं"

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासेर हुसैन ने रोड्रिगेज की तारीफ की है। उनका कहना हैे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिगेज भविष्य में इस टीम की स्टार खिलाड़ी होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 19, 2018 1:28 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू करने के बाद से ही युवा खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिगेज की चर्चा हो रही है। अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासेर हुसैन ने भी रोड्रिगेज की तारीफ की है। उनका कहना हैे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिगेज भविष्य में इस टीम की स्टार खिलाड़ी होंगी।

जेमिमाह रोड्रिगेज ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में अर्धशतक जमाया था जिसके बाद से ही विश्व क्रिकेट में उनकी बातें की जा रही है। मुंबई की 17 साल की हरफनमौला खिलाड़ी जेमिमाह टी-20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। जेमिमाह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को मिली सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, जेमिमाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुबंध सूची में भी शामिल होने वाली सबसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

हुसैन ने ट्विटर के जरिए जेमिमाह की तारीफ करते हुए कहा, “नाम याद है, जेमिमाह। उनके साथ मैदान पर खेलते हुए कुछ समय बिताया। वह भारत की स्टार खिलाड़ी बनने वाली हैं।”

इस संदेश के साथ हुसैन ने जेमिमाह के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की।

TRENDING NOW

गौरतलब है इसी साल मार्च में रोड्रिगेज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। रोड्रिगेज ने अब तक भारत के लिए कुल 9 टी-20 जबकि 3 वनडे मैच खेला है। वनडे में 45 रन जबकि टी-20 में 50 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।