×

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ECB को दिया सुझाव, बोले- चैंपियनशिप को छोटा करने की बजाय...

काउंटी चैम्पियनशिप 12 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन ब्रिटेन में लॉकडाउन की वजह से 28 मई तक कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 4, 2020 10:09 AM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस समय दुनिया भर में खेल की लगभग सभी प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है. इनमें टोक्यो ओलंपिक और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 जैसे टूर्नामेंट भी शामिल हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि अगर कोविड-19 महामारी के चलते काउंटी चैम्पियनशिप छोटी होती है तो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को इस सीजन में आयोजित नहीं करना चाहिए.

खिलाड़ी खेल से हैं दूर, ऐसे में इस वक्‍त ये काम है बेहद जरूरी:अजिंक्‍य रहाणे

काउंटी चैम्पियनशिप 12 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन ब्रिटेन में लॉकडाउन की वजह से 28 मई तक कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है.

हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘अगर आप काउंटी चैम्पियनशिप के साथ न्याय नहीं कर सकते तो मुझे इसे आयोजित करने का कोई मतलब नहीं लगता या फिर इसे उचित तरीके से आयोजित कीजिये.’

सुरेश रैना बोले- IPL इंतजार कर सकता है, नहीं संभले तो परिणाम भुगतने होंगे…

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में अब तक लगभग 50 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. भारत में इस संक्रमण से अब तक 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस संक्रमण से 3 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं. खेलों के महाकुंभ ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है. अब इसका आयोजन 2021 में 23 जुलाई से होगा.