×

IND v ENG: इंग्लैंड के इस हथियार से भारत के लिए निपटना होगी बड़ी चुनौती: नासिर हुसैन

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है जिसमें पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 20, 2024 4:20 PM IST

लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की आगामी सीरीज में भले ही भारत का पलड़ा भारी हो लेकिन पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चेताया है कि इंग्लैंड टीम को कमतर नहीं आंका जाना चाहिये जिसने ‘बैजबॉल’ रणनीति से हाल ही में काफी सफलता पाई है. इंग्लैंड ने बैजबॉल शैली अपनाने के बाद से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. वहीं भारत ने 2012-13 के बाद से अपनी धरती पर कोई सीरीज नहीं हारी है.

हुसैन ने स्काय स्पोटर्स से कहा, “भारत का पलड़ा भारी है लेकिन ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड शानदार है. उन्हें कमतर नहीं आंका जा सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बैजबॉल को इंग्लैंड में काफी सफलता मिली लेकिन भारत या ऑस्ट्रेलिया उसके लिये सबसे बड़ी चुनौती होंगे. यह रोमांचक क्रिकेट होगा और देखना होगा कि यह टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत के खिलाफ कैसे खेलती है.’’

भारतीय स्पिनर्स का पलड़ा भारी

पारंपरिक तौर पर स्पिनरों की मददगार भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन का मानना है कि भारतीय स्पिनरों के पास अधिक विविधता है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में पारंपरिक तौर पर स्पिनरों की भूमिका अहम रहती है. भारत के पास अच्छा तेज आक्रामक भी है. भारत के चारों स्पिनर इंग्लैंड से अलग है. उनके पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बायें हाथ के दो स्पिनर हैं. इसके अलावा कलाई का स्पिनर कुलदीप यादव है तो रविचंद्रन अश्विन महानतम स्पिनरों में से एक है.’’ उन्होंने कहा , ‘‘इंग्लैंड के पास जैक लीच जैसा शानदार स्पिनर है. उनके साथ टॉम हार्टली, शोएब बशीर और रेहान अहमद जैसे अनुभवहीन स्पिनर है जिनके लिये यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा.’’