×

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से निकाले जाने के बाद नई टीम के साथ जुड़ेंगे नाथन कूल्टर-नाइल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सालाना कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 25, 2020 4:33 PM IST

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की सालाना कॉन्ट्रेक्ट सूची से बाहर होने से निराश ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वो आगामी सीजन में नए राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर अधिकारियों के उन्हें बाहर करने के फैसले को गलत साबित करना चाहते हैं।

बत्तीस साल के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल मार्श कप में 17 विकेट चटकाकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को छह साल में तीसरा खिताब दिलाने में मदद की। उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान लगाने का फैसला किया जिसके बाद उनके अनुबंध को बढ़ाया नहीं गया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर के क्रिकेट में 86 विकेट चटकाने वाले कूल्टर नाइल ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘मैं अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सामना करना चाहूंगा। मैं निश्चित रूप से इसके लिये तैयार हूं। मैं जानता हूं कि खिलाड़ियों का इस फैसले से कोई लेना देना नहीं है और कुछेक ने खुले तौर पर कहा है कि वे इससे निराश हैं लेकिन कोई बात नहीं मैं ये फैसला करने वालों को गलत साबित करूंगा, मैं निश्चित रूप से ये मौका हासिल करूंगा।’’

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज एशेज से कम नहीं : नाथन लियोन

कूल्टर नाइल ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा है और मार्श कप से पहले जो भी मौका मिलेगा, वो इसे ले लेंगे। इस तेज गेंदबाज ने 2009 में डेब्यू के बाद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 39 वनडे मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेलना चाहता हूं। मैं पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज था, मुझे लगता है कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं अब भी काफी कुछ दे सकता हूं।’’