×

लॉर्ड्स में लायन के नाम दर्ज होगी बड़ी उपलब्धि, बना देंगे 2 बड़े रिकॉर्ड

नाथन लायन उस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिसमें ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न का नाम दर्ज है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - June 28, 2023 12:17 PM IST

नाथन लायन की गिनती दुनिया के चोटी के ऑफ स्पिनर्स में होती है. बीते दो साल से खास तौर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक खास मुकाम अपने नाम कर सकता है. वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा हासिल करने से चंद कदम दूर हैं. बुधवार से लॉर्ड्स पर शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे मैच में लायन शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्सवेल की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. लायन के नाम अभी 495 टेस्ट विकेट हैं. और 500 विकेट पूरे करते ही वह ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन जाएंगे.

लायन ने बर्मिंगम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के आक्रामक अंदाज के आगे संयम बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला दो विकेट से अपने नाम किया था.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी नाथन लायन की तारीफ की है. हेड खुद भी बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लायन ने 2021-22 की एशेज सीरीज के बाद अपने खेल में काफी सुधार किया है.

Cricket.com.au ने हेड के हवाले से कहा, ‘देखिए, वह ब्रिसबेन (2021-22) में खेले गए टेस्ट मैच में 400 विकेट पर थे? तो, दो साल बाद हम 500 की बात कर रहे हैं. इन बीते दो साल में उनका शानदार करियर रहा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम आम तौर पर उन पर पूरा भरोसा करते हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ दो रन प्रति ओवर के हिसाब से गेंदबाजी करेंगे और हम ऐसे में अपने तेज गेंबबाजों को आराम से बदल सकते हैं. कुछ-कुछ ऐसा ही जैसा हमने पिछले सप्ताह इंग्लैंड के साथ किया और उन्होंने बहुत कंजूसी के साथ गेंदबाजी की.’

हेड ने कहा, ‘तो यह देखना दिलचस्प था कि कैसे उन्होंने लायन के खिलाफ गेंदबाजी की. उनके लिए बीता सप्ताह बहुत अच्छा गया. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हर सप्ताह वह यहीं रहे हैं. गेंद उनके हाथ से पहले से बेहतर आ रही है. 500 टेस्ट विकेट शानदार हैं और यह देखना शानदार होगा कि वह इससे आगे कहां तक जाते हैं. उनके पास अभी काफी वक्त बाकी है.’

TRENDING NOW

इसके साथ ही लायन एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. वह दुनिया के छठे ऐसे क्रिकेटर बन सकते हैं जिन्होंने बिना कोई भी मैच मिस किए 100 टेस्ट मैच खेले हैं. उनसे पहले एलिस्टर कुक, एलन बॉर्डर, मार्क वॉ, सुनील गावस्कर और ब्रैंडन मैकलम ऐसा कर चुके हैं.