×

नवदीप सैनी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, ऋषि धवन को मिला मौका

नवदीप सैनी को राइट ग्रोइन (थाई) इंजरी है. दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन ही नवदीप सैनी को चोट लगी थी. चोट की वजह से वह मैच से बाहर हो गए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - September 18, 2022 1:26 PM IST

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत ए टीम को बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से टीम के प्रमुख गेंदबाज नवदीप सैनी सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाना है. भारत ए टीम की कमान संजू सैमसन संभाल रहे हैं.

बीसीसीआई की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक नवदीप सैनी को राइट ग्रोइन (थाई) इंजरी है. दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन ही नवदीप सैनी को चोट लगी थी. चोट की वजह से वह मैच से बाहर हो गए थे, अब वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होगा. चयन समिति ने नवदीप सैनी के रिप्लेसमेंट के रूप में ऋषि धवन को टीम में शामिल किया है.

भारत-ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन मैचों की अनऑफिसियल वनडे सीरीज खेली जानी है. पहला मैच 22 सितंबर को, दूसरा मैच 25 सितंबर को जबकि तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. तीनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिये भारत ए की टीम:

TRENDING NOW

पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, ऋषि धवन और राज अंगद बावा