×

वेलकम फिल्म का बल्लू... नवीन उल हक ने गुलबदीन नायब पर शेयर किया मजेदार पोस्ट

जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया और फिर गेंदबाज के बॉल फेंकने से ठीक पहले स्लिप में मौजूद गुलबदिन नायब नाटकीय ढंग से कमर के बल गिर गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 25, 2024, 09:08 PM (IST)
Edited: Jun 25, 2024, 09:08 PM (IST)

नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहली बार अफगानिस्तान की टीम ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस मैच के दौरान गुलबदीन नायब के मैदान पर गिरने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है. इस बीच अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया और फिर गेंद फेंकने से ठीक पहले गुलबदिन नायब नाटकीय ढंग से कमर के बल गिर गए. स्लिप में फील्डिंग कर रहे नायब ने 12वें ओवर में ऐंठन की शिकायत की. इससे पहले ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को खेल की गति धीमी करने का इशारा करते कैमरे पर देखा गया था चूंकि बारिश के कारण खलल पड़ने पर डकवर्थ लुईस प्रणाली से उनकी टीम आगे चल रही थी. गुलबदीन नायब के इस घटना को नौटंकी बताया जा रहा है, अब इसे लेकर नवीन उल हक ने भी मजेदार पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नवीन उल हक ने शेयर किया मजेदार पोस्ट

नवीन उल हक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, माफ करना गुलबदीन नायब, लेकिन मुझे यह पोस्ट शेयर करना पड़ा. नवीन उल हक के इस पोस्ट में वेलकम फिल्म का वीडियो शेयर किया गया है, वीडियो में बल्लू का किरदार निभाने वाले कैरेक्टर की जगह गुलबदीन नायाब का चेहरा लगाया हुआ है. वेलकम फिल्म में भी बल्लू भी लोगों को डराने के लिए टूटी हुई टांग की स्टोरी बताता है.

View this post on Instagram

A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)

TRENDING NOW

नवीन उल हक के पोस्ट पर राशिद खान-मोहम्मद नबी ने किया रिएक्ट

नवीन उल हक के इस पोस्ट पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, मोहम्मद नबी और इब्राहिम जादरान ने हंसने वाली इमोजी लगाई है. वहीं गुलबदीन नायब ने इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा है कि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं. हैमस्ट्रिंग की समस्या. गुलबदीन ने रिप्लाई के आखिरी में हंसने वाली इमोजी बनाई है.