This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Watch: नॉट आउट थे कोहली? आउट दिए जाने पर बुरी तरह भड़के नवजोत सिंह सिद्धू
विराट कोहली को फुलटॉस गेंद पर आउट दिए जाने के बाद से अंपायर के फैसले की आलोचना हो रही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस मामलें में अपनी राय दी है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 21, 2024 11:00 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली को आउट दिए जाने के फैसले पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. कोहली हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद को क्रीज से बाहर निकलकर मारने के चक्कर में आउट हुए. हर्षित ने अपनी ही गेंद पर कोहली का कैच लपका. हर्षिक की ये गेंद ज्यादा तेज नहीं थी. जब गेंद का कोहली के बल्ले से संपर्क हुआ तो यह उनकी कमर की ऊंचाई से ऊपर थी. कैच आउट होने के बाद कोहली ने तुरंत ही डीआरएस लिया. कोहली का तर्क था कि गेंद कमर के ऊपर आई है और इसे नो बॉल करार दिया जाना चाहिए. हालांकि टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और उनके अनुसार कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे, इसलिए कोहली को आउट दिया गया.
कोहली को आउट देने पर भड़के सिद्धू
कोहली को आउट दिए जाने के अंपायर के फैसले पर अब नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल खड़े किए हैं. सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “नॉट आउट, छाती ठोक के कहूंगा कोहली नॉट आउट थे. जो गेंद के हित में हो वो नियम होता है. यह खेल की भावना के लिए भी अच्छा नहीं है. अगर कोई कानून खराब है तो उसे बदलना ही होगा. समय के साथ कानून बदल गए हैं. और जहां इम्पैक्ट होता है. पहली बात वो बीमर है. और कोई भी बॉलर बीमर डालता है तो वो माफी मांगता है. और जब वो बल्ले पर लगती है तो वो कम से कम डेढ़ फुट ऊपर है. मुझे लगता है कि ये नियम बदलना चाहिए. हर हालत में बदलना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “एक ही फैसले ने इस मैच के रंग में भंग डाल दिया. अब आप देखिए. पाइंट ऑफ इम्पैक्ट के वक्त कोहली ने नजरें हटा ली हैं. वो भौचक्का रह गया है. और देखिए वो कमर के कम से कम डेढ़ फुट ऊपर है. तो ना सिर्फ वो नॉट आउट है. बल्कि अंपायर को कप्तान की तरफ भी देखना चाहिए था. क्योंकि मैंने देखा है, धोनी ने चलते हुए टेस्ट मैच में बेल को वापस बुलाया था, उन्होंने 200 बनाए. धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड मिला. ऐसे मैं तुम्हें 10 उदाहरण देता हूं. तुम बीमर मारके विराट कोहली जैसे बंदे को आउट करोगे यार. और फिर कहोगे कि नवजोत सिंह सिद्धू इसका इस्तकबाल करेगा. कभी नहीं करेगा. छाती ठोक के कहता हूं कि कोहली नॉट आउट था. ये क्रिकेट के लिए भी अच्छा नहीं है.”
TRENDING NOW
"MAIN CHHAATI THOKK KE KAHUNGA, NOT OUT!"@sherryontopp gives his verdict on that debatable @imVkohli dismissal from #KKRvRCB!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 21, 2024
Enjoy more gold class 'Sidhuisms' from Sidhuji, throughout #IPLOnStar!
📺 | #PBKSvGT | LIVE NOW | #IPLFanWeekOnStar pic.twitter.com/8ZcjXOrgl4