×

पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, हासिल की ये उपलब्धि

महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को 37 साल के हो गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 8, 2018 7:51 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धोनी ने ये रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के ओपनर जेसन रॉय को विकेट के पीछे आउट कर बनाया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/aus-vs-pak-final-aaron-finch-says-we-should-have-got-around-200-runs-725040″][/link-to-post]

धोनी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्‍होंने ये उपलब्धि अपने 93वें टी-20 में हासिल किया। धोनी ने डेब्‍यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर जेसन रॉय को कैच आउट किया।

जेसन रॉय ने 31 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। एक दिन पहले 37 साल के होने वाले धोनी ने 92 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 127.09 की स्‍ट्राइक रेट से अब 1487 रन बनाए हैं जिसमें 56 रन उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर है।

बतौर विकेटकीपर धोनी ने टी-20 में 83 शिकार किए हैं जिसमें 50 कैच और 33 स्‍टंपिंग शामिल है। किसी एक मैच में उनका सर्वाधिक कैच 4 है।

कामरान दूसरे नंबर पर

इस लिस्‍ट में पाकिस्‍तान के कामरान अकमल दूसरे नंबर पर हैं। कामरान ने 58 मैचों में कुल 28 कैच लपके हैं।

TRENDING NOW