×

एशिया कप के लिए नेपाल टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नेपाल की टीम एक सप्ताह के लिए पाकिस्तान में कैंप करेगी, जहां वह प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. नेपाल पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 14, 2023 4:07 PM IST

एशिया कप 2023 के नेपाल की टीम ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित पौडेल टीम की कमान संभालेंगे. नेपाल की टीम एशिया कप में ओपनिंग मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. 30 अगस्त को ओपनिंग मैच में नेपाल का सामना पाकिस्तान से होगा.

पाकिस्तान में प्रैक्टिस मैच खेलगी नेपाल की टीम

नेपाल की टीम एक सप्ताह के लिए पाकिस्तान में कैंप करेगी, जहां वह प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. नेपाल पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रहा है.

एशिया कप में नेपाल का शेड्यूल:

30 अगस्त-पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान

04 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी

ग्रुप ए में है नेपाल की टीम:

एशिया कप में छह टीमों को दो-दो ग्रुपों में बांटा गया है, ग्रुप-ए में भारत, मेजबान पाकिस्तान और नेपाल है, वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम शामिल है.

TRENDING NOW

नेपाल की टीम का स्क्वाड:

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्तेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह, गुलशन झा, संदीप लामिछाने, करन केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रातिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सौद, श्याम ढकल