×

नेपाल क्रिकेट टीम वनडे डेब्यू के लिए तैयार, इस देश से खेलेगी पहली सीरीज

नेपाल अगस्त में वनडे क्रिकेट में उतरने वाली नई टीम बन जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 9, 2018 8:09 PM IST

नेपाल क्रिकेट टीम एक अगस्त को नीदरलैंडस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेगी। नीदरलैंडस क्रिकेट बोर्ड (केएनसीबी) ने इस बात की जानकारी दी।

नेपाल को अगस्त में नीदरलैंडस का दौरा करना है जहां वो दो मैचों की सीरीज खेलने के साथ वनडे क्रिकेट में उतरने वाली नई टीम बन जाएगी। दूसरा मैच तीन अगस्त को खेला जाएगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल ने जिम्बाब्वे में मार्च में हुए विश्व कप क्वालीफायर में आठवां स्थान हासिल कर वनडे टीम का दर्जा हासिल किया था।

नीदरलैंडस ने अपना आखिरी वनडे 2014 में खेला था। उसी साल न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप क्वालीफायर में टीम ने अपना वनडे टीम का दर्जा खो दिया था। 2015-17 डब्ल्यूसीएल चैम्पियनशिप में उसने एक बार फिर यह दर्जा हासिल किया। अब नीदरलैंड्स की टीम नेपाल के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को काफी इंतजार है।

नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने खरीदा था। आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने वाले संदीप पर नीदरलैंड्स में सबकी नजर रहेगी।

नीदरलैंडस के कोच ने कहा, “दोनों देशों के लिए यह सीरीज शानदार होने वाली है क्योंकि हम दर्जा हासिल करने के बाद पहली बार खेल रहे हैं जबकि नेपाल का यह पहला वनडे मैच है। इससे हमें अपने युवा खिलाड़ियों को परखने का मौका मिलेगा।”

TRENDING NOW