×

नेपाल का युवा स्पिनर संदीप लामिछाने आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन में शामिल

आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच 31 मई को चैरिटी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 16, 2018 4:52 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभर रहे नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने को वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले चैरिटी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन में शामिल किया गया है। बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है। आईसीसी ने उनके नाम वापस लेने के कारणों का खुलासा किए बिना यह घोषणा की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kuldeep-yadav-stars-as-kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-6-wickets-712619″][/link-to-post]

17 साल के संदीप लामिछाने के मेंटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हैं। फिलहाल नेपाल का यह खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहा है।
यह चैरिटी मैच लंदन में लॉडर्स पर खेला जाएगा। इससे होने वाली कमाई पिछले साल तूफानों में क्षतिग्रस्त हुए वेस्टइंडीज के स्टेडियमों की मरम्मत पर खर्च की जागी।

आईसीसी टीम में इंग्‍लैंड के इयोन मोर्गन ( कप्तान ), पाकिस्‍तान के शाहिद आफरीदी, बांग्‍लादेश के ओपनर तमीम इकबाल, भारत के दिनेश कार्तिक, अफगानिस्‍तान के
लेग स्पिनर राशिद खान, न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्‍लेनघनन, पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक, भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, श्रीलंका के थिसारा
परेरा और न्‍यूजीलैंड के ल्यूक रोंची भी हैं।

वेस्टइंडीज टीम में स्पिनर सैमुअल बद्री, ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट, विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल और इविन लुईस, अनुभवी ऑलराउंडर मर्लोन सैमुअल्स और स्‍टार
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं।

आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन में चुने जाने पर लामिछाने ने कहा,‘यह पूरे देश के लिए सम्मान की बात है और इसका सूचक भी है कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।’

TRENDING NOW

संदीप ने मौजूदा आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से अब तक एक मैच खेला है और उसमें उन्‍होंने अपनी चार ओवर की गेंदबाजी में 25 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया है।