×

IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में 7 विकल्पों पर हुई चर्चा, नेस वाडिया बोले-हम नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं

बीसीसीआई ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भी रद्द कर दी थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2020 3:49 PM IST

कोरोनावायरस महामारी के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया. बीसीसीआई ने शनिवार को आठों फ्रेंचाइजी टीम मालिकों के साथ बैठक की जिसमें मैचों की सख्या में कटौती पर भी चर्चा हुई.

बीसीसीआई ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भी रद्द कर दी. बोर्ड के सूत्र ने बैठक के बाद गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था.’

शाहरूख खान ने COVID-19 मामले और IPL को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले-हमारे लिए…

भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए. इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिए खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिए बंद करने के निर्देश दिए.

सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गई. कोविड-19 के कारण विश्व भर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

लॉकी फर्ग्यूसन का COVID-19 टेस्ट आया नेगेटिव, रविवार सुबह साथी खिलाड़ियों संग लौटेंगे स्वदेश

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं.’