×

MS Dhoni के खिलाफ दांव कभी ना लगाएं; CSK के फाइनल में पहुंचते ही ट्विटर पर छाए कैप्टन कूल

आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हारकर चेन्नई सुपर किंग्स ने नौवीं बार फाइनल में जगह बनाई है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 10, 2021 11:58 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मिली शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की वाहवाही हो रही है।

आईपीएल 2021 में लगातार फॉर्म से संघर्ष कर रहे चेन्नई के कप्तान धोनी जब फाइनल मुकाबले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब सीएसके ने 19वें ओवर में सेट बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे तो फैंस और कमेंटर्ट सभी इस फैसले से हैरान हुए।

चेन्नई को जीत के लिए 11 गेंदो पर 24 रनों की जरूरत थी और सामने दिल्ली के घातक तेज गेंदबाज थे। हालांकि धोनी ने 6 गेंदो पर 18 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहा जाता है।

धोनी ने पारी के आखिरी ओवर में टॉम कर्रन की चौथी गेंद पर चौका लगाकर सीएसके को नौवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया। जिसके बाद पूर्व विंडीज दिग्गज इयान बिशप ने कहा कि “उसके खिलाफ कभी शर्त मत लगाओ, जीवन में कभी नहीं।”