×

भारतीय स्पिन अटैक से प्रभावित हुए कैमरून ग्रीन; कहा- ऐसी गेंदबाजी कभी नहीं देखी

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 3, 2020 5:07 PM IST

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भारतीय टीम के स्पिन अटैक से काफी प्रभावित हुए। उनका मानना है कि कितनी भी ‘रिसर्च’ मैदान पर भारतीय स्पिन अटैक का सामना करने के लिए किसी बल्लेबाज को तैयार नहीं कर सकती है।

ग्रीन ने क्रिकेट डॉटकॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘भारत के स्पिनर, मैने ऐसे बेहतरीन स्पिनर कभी नहीं देखे।’’

जीत के लिए 303 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन पांचवें नंबर पर आए और 21 रन बनाकर रवींद्र जडेजा को कैच देकर लौटे। उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने तीसरे वनडे में कमिंस को आराम देने के फैसले पर सवाल उठाए

ग्रीन ने कहा, ‘‘जडेजा शानदार गेंदबाज है और उसे पता है कि वो क्या कर रहा है। आप इन गेंदबाजों का सामना करने के लिए कितने ही फुटेज देख लें या रिसर्च कर लें लेकिन मैदान पर बात अलग ही होती है। वो अनुभव अलग ही है।’’

TRENDING NOW

आस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने ग्रीन को भारतीय कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा। ग्रीन ने कहा, ‘‘विराट कोहली को गेंदबाजी करके पता चलता है कि वे कितने उम्दा क्रिकेटर है। उन्होंने मेरी गेंदों का बखूबी सामना किया।’’