×

दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट: शुबमन गिल के नाबाद शतक के दम पर भारत की मजबूत शुरुआत

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 234 रन बना लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 9, 2020 3:33 PM IST

शुबमन गिल (नाबाद 107) और कप्तान हनुमा विहारी तथा चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 234 रन का स्कोर बना लिया।

न्यूजीलैंड-ए ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 386 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इस लिहाज से इंडिया-ए अभी न्यूजीलैंड-ए के स्कोर से 152 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय गिल 153 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का जबकि पुजारा 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाकर लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 123 रन की साझेदारी हो चुकी है।

Bushfire Bash मैच में हुए कई कमाल, क्रिकेट फैंस को याद आए पुराने दिन

कप्तान हनुमा ने 73 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 59 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड-ए की ओर से ब्लेयर टिकनर ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले, न्यूजीलैंड-ए ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मेजबान टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने 222 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 65, डेन क्लीवर ने 53, कप्तान हमीश रदरफोर्ड ने 40 और टिम सीफर्ट ने 30 रन बनाए।

TRENDING NOW

इंडिया-ए की ओर से मोहम्मद सिराज, संदीप वॉरियर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान ने दो-दो जबकि शाहबाज नदीम ने एक विकेट हासिल किया।