×

समरसेट के लिए टी20 ब्लास्ट खेलेंगे कीवी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास ले चुके एंडरसन समरसेट के लिए दो सीजन खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 11, 2020 1:06 PM IST

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने टी20 ब्लास्ट के अगले सीजन के लिए समरसेट के साथ तीसरी बार करार किया है। एंडरसन पहले साल 2018 में समरसेट के लिए टी20 ब्लास्ट में खेल चुके हैं। उस सीजन में एंडरसन ने 514 रन बनाए थे और समरसेट को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

समरसेट की वेबसाइट को दिए बयान में एंडरसन ने कहा, “इस क्लब का स्क्वाड शानदार है। ड्रेसिंग रूम का माहौल मेरे अनुभव में सर्वश्रेष्ठ एक है। समर्थन भी काफी समझदार हैं और टीम का साथ देते हैं। ये खेलने के लिए अच्छी जगह है और उम्मीद है कि हम 2018 को अपने प्रदर्शन से आगे बढ़कर फाइनल जीत सकेंगे।”

समरसेट टीम के डायरेक्टर एंडी हर्री भी एंडरसन की वापसी से खुश हैं। उन्होंने कहा, “कोरी ने हमारे साथ जो पिछले दो सीजन खेले थे, उनमें वो मैदान के अंदर और बाहर प्रभावी साबित हुए थे। जब हम अगले सीजन के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे थे तो उनका नाम सबसे पहले आया था क्योंकि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं और वो हमारे समर्थकों और सपोर्ट स्टाफ के बीच काफी पॉपुलर हैं। मैं एक प्रतिद्वंदी और शख्स के तौर पर उनके और तारीफ नहीं कर सकता। हमें खुशी है कि वो 2020 में हमारे साथ फिर से जुड़ेंगे।”

अगर एक फॉर्मेट छोड़ना हो तो टी20 से संन्यास लेने को तैयार हैं डेविड वार्नर

TRENDING NOW

अपने करियर में चोटों के परेशान रहे एंडरसन नवंबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं।