×

सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड टीम के आज 2018-19 के लिए अपने शेड्यूल का ऐलान किया, जिसमें पाकिस्तान दौरा शामिल नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 31, 2018 8:55 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उनके देश का दौरा करने की अपील का खारिज कर दिया है। पीसीबी ने कीवी बोर्ड से टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरान करने की दरख्वास्त की थी, जिसे एनजेडसी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मना कर दिया।

न्यूजीलैंड अक्टूबर-नवंबर में यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेल सकती है। हालांकि इस संबंध में कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है। पीसीबी को उम्मीद है कि वो न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलने के लिए राजी कर लेगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-initial-20-runs-will-be-crucial-for-virat-kohli-says-former-coach-lalchand-rajput-730907″][/link-to-post]

‘न्यूजहब’ ने एनजेडसी के चेयरमैन ग्रेग बार्केले के हवाले से लिखा है, “इसमें कोई शक नहीं है कि पीसीबी निराश होगा। वो न्यूजीलैंड जैसे देश का उनके देश में दौरा करने के माध्यम से अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने की कोशिश में हैं। इसलिए वो हमारे मना करने से निराश होंगे, लेकिन वो अच्छे लोग हैं। मुझे लगता है कि वो हमारे फैसले को खुले दिल से स्वीकार करेंगे।”

विदेशी टीमों के लिए अब भी सुरक्षित नहीं है पाकिस्तान

TRENDING NOW

श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान में 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में कई टीमों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली थी। मई 2015 में आखिरकार जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया, लेकिन इस सीरीज के दौरान भी गद्दाफी स्टेडियम में एक छोटा से ब्लास्ट हो गया था। पाकिस्तान ने क्रिकेट बहाली की फिर कोशिश की और फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में वर्ल्ड इलेवन ने पाकिस्तान का दौरा किया। इसी साल अप्रैल में वेस्टइंडीज टीम भी पाकिस्तान के दौर पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने आई थी।