×

WTC Final: पिच को समझन के लिए Southampton में बिताए 10 दिन, अब लंदन रवाना हुई न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले दो जून से इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 29, 2021 1:08 PM IST

WTC Final: साउथम्प्टन में करीब 10 दिन बिताने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब लंदन के लिए रवाना होगी, जहां उसे मेजबान इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं, साउथम्पटन में न्यूजीलैंड को भारत के साथ 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर कहा कि टीम अब लंदन के लिए रवाना होगी. बोर्ड ने लिखा, “न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शनिवार को लंदन के लिए रवाना होगी.” न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले दो जून से इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह टेस्ट सीरीज उसके लिए एक अभ्यास की तरह है.

TRENDING NOW

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव. स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवासवाला.