×

भारत दौरे पर बेमतलब की टी20 सीरीज खेल रही है न्यूजीलैंड: मिशेल मैकलेनाघन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है। तीसरा मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। 

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 20, 2021 10:42 PM IST

न्यूजीलैंड की टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन (Mitchell McClenaghan) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज को ‘अर्थहीन’ करार दिया। बता दें कि न्यूजीलैंड फिलहाल भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं, जिसमें मेजबान टीम 2-0 से आगे है।

मैकलेनाघन ने ट्विटर पर एबी डिविलियर्स के संन्यास पर टिप्पणी की जिसके बाद एक क्रिकेट प्रशंसक ने उन्हें न्यूजीलैंड को भारत से टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मिली हार की याद दिला दी।

इस पर मैकलेनाघन ने जवाब दिया, ‘‘क्या वे हार गये? आपका मतलब है कि टी20 विश्व कप के 72 घंटे बाद पांच दिन में तीन मैच खेलने की एक ‘बेमतलब’ की सीरीज जिसमें वे ऐसी टीम के साथ खेल रहे हैं जो अपनी घरेलू परिस्थितियों में 10 दिन के आराम के बाद खेल रही है? ’’

35 साल के मैकलेनाघन ने 2012 में डेब्यू के बाद 48 वनडे और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। मैकलेनाघन ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच 2018 में खेला था।

वो टी20 विश्व कप के फाइनल में 14 नवंबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड को मिली हार का जिक्र कर रहे थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज 17 नवंबर से शुरू हुई।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड ने पहला मैच पांच और दूसरा मैच सात विकेट से गंवा दिया। तीसरा मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा।