×

तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराया

कोरी एंडरसन ने 42 गेंदों पर 82 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 22, 2016 4:31 PM IST

कोरी एंडरसन © Getty Images (File Photo)
कोरी एंडरसन © Getty Images (File Photo)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 95 रनों से हरा दिया। साथ ही न्यूजीलैंड ने सारीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। आज सुबह पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीता और मेजबान न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को मार्टिन गप्टिल और कप्तान केन विलियमसन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। गप्टिल न्यूजीलैंड के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। गप्टिल ने 19 गेंदों में धुआंधार 42 रन बनाए। लेकिन पांच रन बनने के बाद कॉलिन मुनरो रन आउट हो गए। ऐसे समय में न्यूजीलैंड के सामने मुश्किलें खड़ी होने लगी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोरी एंडरसन ने अपने बेहतरीन खेल का सुबूत पेश किया और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक खेले। फुल स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 वेलिंगटन

एंडरसन ने इस दौरान 42 गेंदों में 82 रन ठोंक डाले और न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 5 विकेट पर 196 के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया। एंडरसन के अलावा केन विलियमसन ने 33 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाज एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। कप्तान अफरीदी के अलावा और कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज रनों के बहाव को रोकने में कामयाब नहीं हो पाया।

TRENDING NOW

जवाब में 197 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले तीन विकेट पर महज 15 रनों पर ही गिर गए। इसके बाद तो  बल्लेबाजों के बीच जैसे जल्दी आउट  होने को लेकर होड़ लग गई और पाकिस्तान ने निश्चित अंतराल में विकेट गंवाए। पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर पाए। उन्होंने सर्वाधिक 41 रन बनाए। पाकिस्तान के 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। कप्तान अफरीदी ने एक छक्के के सहारे 8 रन बनाए। अंततः पाकिस्तान टीम 16.1 ओवरों में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड 95 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत गया। न्यूजीलैंड की ओर से ग्रांट इलियट सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 7 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं एडम मिलने ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए। कोरी एंडरसन को दो और ट्रेंट बाउल्ट को एक विकेट मिला।