×

मार्टिन गुप्टिल के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी20 में चार रन से जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 25, 2021 1:41 PM IST

कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल की शानदार अर्धशतकीय पारी तथा मिशेल सेंटनर की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने यूनीवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुप्टिल के 50 गेंदों पर छह चौकों और आठ छक्के की मदद से 97 रन तथा कप्तान केन विलियमसन के 35 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 53 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में आठ विकेट पर 215 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोयनिस ने 37 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 78 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। गुप्टिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मोटेरा टेस्ट: रोहित शर्मा के अर्धशतक से संभली भारतीय पारी

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने टिम सेफर्ट का विकेट महज 20 के स्कोर पर गंवा दिया। सेंटनर को केन रिचर्डसन ने आउट किया। उन्होंने तीन रन बनाए। इसके बाद गुप्टिल और विलियम्सन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड की पारी में जेम्स नीशम 16 गेंदों पर एक चौके और छह छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिचर्डसन ने तीन विकेट, डेनियल सैम्स, झाई रिचर्डसन और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में जोश फिलिप ने 45, सैम्स ने 41, मैथ्यू वेड ने 24 और कप्तान आरोन फिंच ने 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सेंटनर के अलावा नीशम ने दो विकेट, टिम साउदी ने एक विकेट और ईश सोढ़ी ने एक विकेट लिया। पहले टी20 में भी न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दोनों टीमों के बीच तीन मार्च को वेलिंगटन में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।

जेम्स नीशम ने आखिरी ओवर में बचाए 15 रन

TRENDING NOW

मैच के आखिरी ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया टीम जीत से 15 रन दूर थी और अर्धशतक लगा चुके मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर टिके हुए थे। तब कीवी कप्तान विलियमसन ने पूरे मैच में एक भी ओवर ना डालने वाले जेम्स नीशम को गेंद थमाई। नीशम ने ओवर की पहली ही गेंद पर डैनियल सैम्स को आउट किया। और ओवर की पांचवीं गेंद पर सेट बल्लेबाज स्टोइनिस को आउट कर नीशम ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद को तोड़ दिया।