×

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद आलोचना के घेरे में आए कप्तान एरोन फिंच

पूर्व कप्तान मार्क वॉ समेत कई दिग्गजों ने एरोन फिंच को ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान पद से हटाए जाने की मांग की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 26, 2021 11:23 AM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचो में लगातार हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच आलोचकों के निशाने पर हैं। पूर्व दिग्गज मार्क वॉ ने उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं।

सीरीज शुरू होने से पहले आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम पहले दो मैच में हार के बाद छठें नंबर पर पहुंच गई है। पहले मैच में एकतरफ हार के बाद दूसरे टी20 में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और डैनियल सैम्स की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर तक खेल जीत की उम्मीद को बनाए रखा लेकिन 20वें ओवर में जेम्स नीशम की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने चार रन से करीबी जीत हासिल की।

फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में वॉ ने कहा, “उसका काम रन बनाना है…….कोई भी बल्लेबाज जो रन नहीं बना रहा है ड्रॉप होने से बचा नहीं है, चाहे आप कप्तान हों या ना हों।”

भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस तरह का प्रदर्शन फिंच के लिए परेशानी का कारण बन। सकता है। खराब बिग बैग लीग सीजन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में ना चुने जान की वजह से उनकी प्रतिष्ठा को तगड़ा झटका लगा है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक “फिंच भारत में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टिकट बुक करने के मौके गंवा रहे हैं।”

WATCH: विराट कोहली से मिलने के लिए बायो सिक्योर बबल तोड़ मैदान में घुसा फैन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने फिंच की जगह पैट कमिंस, एलेक्स कैरी या फिर मोइसिस हेनरिक्स को कप्तान बनाए जाने की बात कही।

चैनल 9 से बातचीत में उन्होंने कहा, “कमिंस मेरी पहली पसंद होगा चूंकि वो हर समय टीम में अपनी जगह बरकरार रखेगा। और दूसरी बात ये कि वो एक प्रेरणादायक क्रिकेटर है। अगर आप पैट कमिंस से प्रेरित नहीं हो सकते तो आप किसी और से प्रेरित नहीं हो पाएंगे।”

भले ही मैदान से बाहर मौजूद पूर्व क्रिकेटरों और समीक्षकों ने फिंच की कप्तान की आलोचना की है लेकिन ड्रेसिंग रूम के अंदर फिंच को खिलाड़ियों का पूरा समर्थन है।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बारे में टीम के ऑलराउंडर स्टोइनिस ने कहा, “हम उसके साथ हैं। वो लंबे समय तक दुनिया का सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाज रहा है। उसके रिकॉर्ड शानदार हैं और वो हमारा कप्तान है…..हम उस पर भरोसा करते हैं।”