×

वेलिंगटन टेस्ट: केन विलियमसन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगा न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 21, 2020 3:43 AM IST

भारत के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। विलियमसन ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच थोड़ी नरम है। हमने देखा है कि यहां पर हल्की घास रहती है।”

कीवी कप्तान ने बताया कि गेंदबाज मिशेल सैंटनर प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं और काइल जेमीसन को टेस्ट डेब्यू मौका मिला है।न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए ये मैच और भी खास है क्योंकि ये सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। टेलर क्रिकेट इतिहास में 100 वनडे, टेस्ट और टी20 खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वो भी पहली गेंदबाजी करना चाहते थे। कोहली ने बताया कि प्लेइंग इलेवन से रिद्धिमान साहा, शुबमन गिल, नवदीप सैनी और रवींद्र जडेजा बाहर हैं। यानि कि पृथ्वी शॉ और रिषभ पंत को मौका मिला है।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लेथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जेमीसन, टिम साउदी, एजाज पटेल, ट्रेंट बोल्ट

TRENDING NOW

भारत (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह