×

New Zealand vs India: राहुल-अय्यर की साझेदारी के दम पर भारत ने दूसरा टी20 जीता

भारत ने दूसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 26, 2020 4:44 PM IST

New Zealand vs India, 2nd T20I

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट


आज गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दूसरा टी20 मैच खेलेगी। पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के पास आज सीरीज जीतने की ओर एक और कदम बढ़ाने का मौका है। वहीं मेजबान न्यूजीलैंड के लिए ये वापसी करने का मौका है।

दूसरा टी20 भी ऑकलैंड के ईडन पार्क में ही होने वाला है, ऐसे में टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश कम है। हालांकि कीवी टीम पिछले मैच में कमजोर नजर आए गेंदबाजी क्रम को अतिरिक्त मजबूती देने के लिए स्कॉट कुग्गेजेलिन को मौका दे सकती है।

कहां खेला जाना है भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज (24 जनवरी 2020) दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से खेला जाएगा।

कितने बजे होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच में टॉस ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबले में टॉस दोपहर 12 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग ?

TRENDING NOW

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले का प्रसारण स्‍टार स्‍पोट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉट स्‍टार एप पर देखी जा सकती है।