×

वेलिंगटन टेस्ट: कॉलिन डी ग्रानहोम के तूफानी शतक की बदौलत न्यूजीलैंड मैच में हुआ हावी

कॉलिन डी ग्रानहोम 74 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - December 2, 2017 9:27 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने मैच में पकड़ मजबूत बना ली है। वेस्टइंडीज के पहले पारी में 134 के जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 447 रनों का स्कोर बना लिया है। इस तरह से न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर 313 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहले दो दिन में ही विपक्षी टीम पर 313 रनों की लीड हासिल कर लेना एक बड़ी बात है। इस लिहाज से कह सकते हैं कि कीवी टीम ने वेस्टइंडीज टीम के गले में अपने पैर जमा लिए हैं।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने जिन गेंदों पर विकेट लिए वे नो बॉल हो गईं, बाहरी किनारों को कैच में बदल पाने में भी वे नाकाम रहे। इस तरह से वेस्टइंडीज के पक्ष में पूरा दिन ही नहीं रहा। दिन में 362 रन बने जो इस दिन में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के दबदबे की कहानी को साफतौर पर बयां करता है। अगर पहली पारी की ही तरह वेस्टइंडीज का हाल दूसरी पारी में रहा तो मैच कल ही खत्म हो जाएगा।

इसी बीच न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रानहोम ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जमा दिया। ग्रैंडहोम ने 71 गेंदों में शतक पूरा किया और 74 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए। ग्रैंडहोम ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के लगाए। यह न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दूसरा सबसे तेज शतक है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है।

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैक्कलम के नाम है। उन्होंने 2015-16 सीजन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों शतक लगाया था। इस मामले में तीसरे और चौथे नंबर पर भी मैक्कलम ही हैं जिन्होंने 74 और 78 गेंदों में शतक बनाया है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज के पहली पारी में 134 के जवाब में न्यूजीलैंड ने 436/7 का स्कोर बना लिया है। इस तरह से न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर 302 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन डी ग्रानहोम ने 105, हेनरी निकोलस ने 67, रॉस टेलर ने 93 रन बनाए। उनके अलावा टॉम ब्लंडेल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत रावल 42 और टॉम लेथम 37 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से अभी तक केमार रोच ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं इसके अलावा मिगुअल कमिंस ने 2, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-3rd-test-day-1-murali-vijay-scores-half-century-india-on-good-start-665028″][/link-to-post]

TRENDING NOW

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 134 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। कीरेन पॉवेल 42 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा क्रैग ब्रेथवेट ने 24 रन बनाए। तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से नील वैग्नर ने 39 रन देकर 7 विकेट झटके। उनके अलावा ट्रैंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके। नील वैग्नर का ये न्यूजीलैंड की ओर टेस्ट क्रिकेट में चौथा सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है।