×

विकेटकीपर का ऐलान, WTC फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लेंगे संन्यास

इस खिलाड़ी ने अगले सत्र के लिए न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की जारी होने वाली लिस्ट से पहले यह घोषणा की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 12, 2021 10:31 AM IST

भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 -22 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मैच का आयोजन होना है. ये मुकाबला साउथम्प्टन (Southampton) में खेला जाएगा. इसी बीच न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (BJ Watling) ने घोषणा की है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. वाटलिंग अब तक 106 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका में जन्में वाटलिंग ने अगले सत्र के लिए न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की शुक्रवार को जारी होने वाली लिस्ट से पहले यह घोषणा की है. 35 वर्षीय वाटलिंग ने न्यूजीलैंड के हाल में टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने 2009 में सलामी बल्लेबाज और कामचलाऊ विकेटकीपर के रूप में करियर की शुरुआत की लेकिन 2013 में जब ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करनी छोड़ दी तो वाटलिंग न्यूजीलैंड के पहली पसंद के विकेटकीपर बन गए.

वाटलिंग ने अब तक 73 टेस्ट मैचों में 38.11 की औसत से 3773 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 257 शिकार किये हैं जो न्यूजीलैंड का रिकार्ड है. इनमें 249 कैच शामिल हैं. वाटलिंग को छोटे प्रारूप में कम मौके मिले. उन्होंने केवल 28 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में चुने गए सभी 20 खिलाड़ियों को 25 मई से मुंबई में बायो बबल में 8 दिन बिताएंगे. इस दौरान उनका 2-3 बार कोरोना टेस्ट होगा.

TRENDING NOW

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन). स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला.