×

पांच विकेट हॉल लेकर लॉकी फर्ग्यूसन ने इस दिग्‍गज को बताया अपना आदर्श

पाकिस्‍तान के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 12, 2018 3:41 PM IST

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में खेला गया सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया। ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्‍म हुई। आखिरी वनडे के दौरान न्‍यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया।

27 वर्षीय लॉकी फर्ग्यूसन का ये न्‍यूजीलैंड के लिए 19वां मुकाबला ही है। जिसमें उन्‍होंने अपना करियर बेस्‍ट (5/45) प्रदर्शन किया। वो पाकिस्‍तान ए के खिलाफ खेली गई न्‍यूजीलैंड ए टीम का भी हिस्‍सा रहे थे। जहां पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड की कोचिंग में लॉकी फर्ग्‍यूसन ने अभ्‍यास किया। न्‍यूजीलैंड ए के लिए फर्ग्‍यूसन ने तीन वनडे में 11 विकेट निकाले थे।

लॉकी फर्ग्‍यूसन से पहले डैनी मॉरिसन और मैट हेनरी ही न्‍यूजीलैंड के ऐसे गेंदबाज हैं जो यूएई में पांच विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। फर्ग्‍यूसन ने इस प्रदर्शन का श्रेय शेन बांड का दिया। उन्‍होंने कहा, “वो कुछ हद तक न्‍यूजीलैंड के हीरो हैं। मेरा एक्‍शन कुछ हद तक उनके गेंदबाजी एक्‍शन पर ही गया है। न्‍यूजीलैंड ए के मुख्‍य कोच रहते मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।”

TRENDING NOW

फर्ग्‍यूसन ने कहा, “यूएई की कंडीशन में गेंदबाजों को ज्‍यादा पेस और बाउंस नहीं मिलता है। ऐसे में बल्‍लेबाजों को अलग-अलग तरीके से अटैक करने के बारे में मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।”