×

न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने का समर्थन किया

कीवी पेसर ने कहा कि युवा खिलाड़ी खेल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। हमे उन्हें भी मैच में मौका देना चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 29, 2022 9:45 AM IST

न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का मानना है कि कई क्रिकेटर बड़े होने पर भी खेलते नजर आते हैं, लेकिन इस दौरान हमे उम्र को छोड़कर युवा खिलाड़ियों पर भी ध्यान देना होगा। साउदी ने 2008 में 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

कीवी पेसर ने कहा कि युवा खिलाड़ी खेल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। हमे उन्हें भी मैच में मौका देना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी बड़े से बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी युवाओं से खेल की बारीकियों को सिखते हुए नजर आते हैं।

साउदी ने एसईएनजेड रेडियो के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि आप लोग मुझे लंबे समय तक खेलते हुए देखते रहेंगे। मैं वास्तव में उम्र को एक नंबर के रूप में नहीं देखता। अगर कोई 16 साल का है और वो खेल में काफी अच्छा है तो मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें मैच क्यों नहीं खेलना चाहिए। एक उम्मीद एक खेल का स्तर है जिस पर आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रदर्शन करना होगा।”

ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड का अगला अंतरराष्ट्रीय मैच अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेगले ओवल में खेला जाएगा, जहां, दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। मैच 17 फरवरी से शुरू हो रहा है। साउदी को उम्मीद है कि ये सीरीज रोमांचक होगी, खासकर जब दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू मैदान में भारत के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतकर वापसी की।

उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ शानदार सीरीज में जीत दर्ज की है। वे कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के नेतृत्व में टीम ने गेंदबाजी पर पकड़ बनाए रखी जिससे बल्लेबाजों में दबाव बना रहा। मुझे लगता है कि रबाडा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले यहां न्यूजीलैंड में दौरा किया है।”

रबाडा 20 विकेट के साथ सीरीज में शीर्ष पर रहे, वहीं एनगिडी ने तीन मैचों की श्रृंखला में 15 विकेट लिए। लेकिन साउदी युवा ऑलराउंडर मार्को जेनसन को एक्शन में देखना चाहते हैं।

TRENDING NOW

साउदी ने कहा, “मार्को जेन्सन ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है और जब आप एनगिडी और रबाडा को टीम में देखते हैं, तो यह एक बहुत ही अच्छी लाइन-अप है। वे हमारे लिए एक बड़ी चुनौती पेश करने जा रहे हैं। मैं उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूं।”