×

IND VS AUS: तीसरे टेस्ट मैच में मेरा खेलना... हेजलवुड ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

हेजलवुड चोटिल होने के कारण एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. हेजलवुड की गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से जीता था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 9, 2024 5:58 PM IST

Josh Hazlewood Fitness Update: ‘साइड स्ट्रेन’ से उबर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सोमवार को एडिलेड ओवल में दो पूरे स्पेल गेंदबाजी करने के बाद कहा कि अगले 24 घंटे में यह पता चल जाएगा कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं.

हेजलवुड चोटिल होने के कारण एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच तीसरे दिन ही 10 विकेट से जीत लिया था. हालांकि हेजलवुड को मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला, तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं मेरे लिए: हेजलवुड

हेजलवुड ने पत्रकारों से कहा, मेरा तीसरे टेस्ट मैच में खेलना अगले 24 घंटे में मेरी फिटनेस की प्रगति पर निर्भर करेगा, निश्चित तौर पर दो स्पेल गेंदबाजी करना काफी अंतर पैदा करते हैं. उन्होंने कहा, अभी कुछ छोटी-छोटी चीज हैं जिन पर प्रगति हासिल करना बाकी है लेकिन अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण है, अगले दिन फिर से गेंदबाजी करना और यह सोचना महत्वपूर्ण है कि मैं फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं.

हेजलवुड और साइड स्ट्रेन का पुराना नाता

इस अनुभवी तेज गेंदबाज का साइड स्ट्रेन का पुराना रिकॉर्ड रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर एडिलेड टेस्ट वर्तमान सत्र का आखिरी टेस्ट होता तो वह इसमें जरूर खेलते. हेजलवुड ने कहा, यह जरूरी नहीं है कि यह सामान्य साइड स्ट्रेन हो जिससे मैं पहले भी जूझ चुका हूं, इसलिए हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे, अगर यह गर्मियों के सत्र का आखिरी मैच होता तो संभवत: मैं इसमें खेलता.

यदि हेज़लवुड को फिट घोषित किया जाता है, तो उन्हें स्कॉट बोलैंड की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा