×

निकोलस पूरन ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अपने इस फैसले से सभी को चौंकाया

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत हैरान है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 10, 2025, 07:42 AM (IST)
Edited: Jun 10, 2025, 09:26 AM (IST)

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया है. सिर्फ 29 साल की उम्र में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इस फॉर्मेट में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. पूरन ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है. मंगलवार को उन्होंने यह पोस्ट लिखकर बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 61 वनडे इंटरनेशनल, 106 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और उसके बाद 2019 में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया. उन्होंने वनडे में 1983 रन नबाए. उनका बैटिंग औसत 39.66 का है. और स्ट्राइक-रेट 99.15 का. उन्होंने वनडे में तीन सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाईं. पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में 2275 रन बनाए. 97 पारियों बाद उनका स्ट्राइक-रेट 136.39 का रहा. इसमें 13 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं.

पूरन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘इस खेल ने मुझे बहुत खुशी, मकसद, कभी न भूलने वाली यादें और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. महरून कैप पहनना, एथंम के लिए खड़ा होना, और जब भी मैदान पर पहुंचना तो अपना सब कुछ देना… यह सब मेरे लिए जो मायने रखता है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करना गर्व की बात है. यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.’

निकोलस पूरन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायटंस की टीम का हिस्सा थे. इस सीजन में उन्होंने 40 छक्के लगाए थे. वह सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. इस खिलाड़ी ने आगे लिखा, ‘हालांकि मेरे करियर का अंतरराष्ट्रीय अध्याय समाप्त हो रहा है, वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा. मैं टीम और क्षेत्र के लिए सिर्फ सफलता और भविष्य के लिए शक्ति ही चाहता हूं.’

निकोलस पूरन ने अपने करियर में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी भी की. हालांकि उनकी कप्तानी में खेले गए 30 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से वेस्टइंडीज ने सिर्फ 8 मैच ही जीते. उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी. इसके बाद उन्होंने कप्तानी से हटने का फैसला किया था. अब वेस्टइंडीज के सामने बड़ी चुनौती है क्योंकि 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा वक्त नहीं बचा है.

TRENDING NOW

इस बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी 29 साल के इस खिलाड़ी को खेल में उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है. बोर्ड की ओर से बयान आया है, ‘निकोलस ने आधिकारिक रूप से लीडरशिप को अपने फैसले के बारे में बता दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. इससे उनके प्रभावशाली करियर का एक अध्याय समाप्त हो रहा है. वह एक विश्व-स्तरीय खिलाड़ी हैं और एक गेमचेंजर हैं. निकोलस खेल को वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच (106) और सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन (2275) के साथ अलविदा कह रहे हैं. मैदान पर उनके प्रदर्शन और प्रभाव ने वेस्टइंडीज क्रिकेट पर लंबा असर डाला है.’