×

IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में चार रन से LSG को मिली जीत, पूरन-मार्श ने बल्ले से मचाया धमाल

लखनऊ सुपरजांयट्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 239 रन का लक्ष्य रखा था, केकेआर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 8, 2025 7:48 PM IST

KKR VS LSG: मिचेल मार्श के पांच मैचों में चौथे अर्धशतक (48 बॉल में 81 रन) और निकोलस पूरन के 36 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2025 में तीसरी दर्ज की है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने केकेआर को उसके घर में रोमांचक मुकाबले में चार रन से मात दी. केकेआर की इस सीजन यह तीसरी हार है.

लखनऊ सुपरजांयट्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 239 रन का लक्ष्य रखा था, केकेआर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी. अजिंक्य रहाणे ने 61 रन की पारी खेली, वहीं वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में 45 रन बनाए. रिंकू सिंह 15 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे.

LSG ने बनाया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 238 रन बनाए. लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों एडेन माक्ररम और मार्श ने 62 गेंद में 99 रन की सलामी साझेदारी की . माक्ररम ने 28 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. वहीं मार्श ने 48 गेंद में 81 रन बनाए जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे, पूरन ने 36 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 87 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को आईपीएल में उसके दूसरे सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया.

239 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने डि कॉक (15) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मंगर इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन (13 बॉल में 30 रन) ने पारी को संभाला और तेजी से बल्लेबाजी की. नरेन के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और रहाणे की जोड़ी ने 71 रन की साझेदारी कर केकेआर को मैच में बनाए रखा. रहाणे ने अर्धशतक लगाया और 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

केकेआर ने 23 रन के अंदर गंवाए पांच विकेट

रहाणे के आउट होने के बाद केकेआर ने लगातार विकेट गंवाए. रमनदीप सिंह (01), अंगकृष रघुवंशी (05) और आंद्रे रसेल (07) बड़ी पारी नहीं खेल सके. वेंकटेश अय्यर ने भी अपना विकेट गंवा दिया. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 24 रन बनाने थे, आवेश खान ने पहली तीन बॉल पर पांच रन दिए. रिंकू सिंह ने आखिरी तीन गेंद को सीमा रेखा (दो चौके, एक छक्का) के पार भेजा, मगर टीम लक्ष्य से चार रन दूर रह गई.

आखिरी 10 ओवर में लखनऊ ने बनाए 143 रन

दस ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 95 रन था, इसके बाद अगले दस ओवर में 143 रन बने. लखनऊ के शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाजों ने योगदान दिया, माक्ररम ने जहां बड़े स्कोर की नींव रखी, वहीं मार्श की निरंतरता और पूरन की आतिशी पारी ने केकेआर को उसके ही गढ में बेबस साबित कर दिया. माक्ररम ने मोईन अली की जगह खेल रहे स्पेंसर जॉनसन के दूसरे ओवर में 18 रन निकाले, उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा, चार ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 38 रन था.

केकेआर के लिये वैभव अरोड़ा ने पहले दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला. पांचवें ओवर में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वरूण चक्रवर्ती को गेंद सौंपी जिन्होंने पहले तीन ओवर में सिर्फ 16 रन दिये लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. राणा ने आखिरकार 11वें ओवर में आफ कटर पर माक्ररम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. केकेआर को इससे भी राहत नहीं मिली क्योंकि पूरन आक्रामक तेवर लेकर ही उतरे थे, उन्होंने अपना तीसरा आईपीएल अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों में पूरा किया, मार्श और पूरन ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ 30 गेंद में 71 रन जोड़े. पूरन ने वरूण को 14वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया.

TRENDING NOW

बेअसर रहे केकेआर के गेंदबाज

बीच के ओवरों में 11वें से 15वें ओवर के बीच लखनऊ ने 75 रन बनाए, केकेआर के गेंदबाजों को पिच से कोई सहायता नहीं मिली. वरूण ने चार ओवरों में 47 रन देकर एक विकेट लिया जबकि जॉनसन ने तीन ओवर में 46 रन दे डाले. सुनील नारायण ने भी तीन ओवर में 33 रन दे दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिली, वैभव अरोड़ा ने चार ओवर में 35 रन दिए, आंद्रे रसेल को 16वें ओवर में गेंद सौंपी गई जबकि वह आम तौर पर साझेदारियां तोड़ने में माहिर हैं, उस समय तक लखनऊ ने 170 रन बना लिये थे और 200 के पार आसानी से पहुंच गई.