×

SRH VS LSG: अभिषेक शर्मा के ओवर ने पलटा मैच, निकोलस पूरन ने बताया- क्या था गेम प्लान

निकोलस पूरन ने कहा, छठे गेंदबाज को निशाना बनाना महत्वपूर्ण है, यह बल्लेबाजों का खेल है, अगर कोई जोखिम नहीं लेगा तो इनाम नहीं मिलेगा. 

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 13, 2023 9:57 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 गेंद में नाबाद 44 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शनिवार को कहा कि टी20 प्रारूप में अगर जोखिम नहीं लेंगे तो फायदा नहीं मिलेगा.

मैच जीतने के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय पूरन को इस बात का अंदाजा था कि उनकी टीम को किसी कामचलाऊ स्पिनर के ओवर में अधिक रन बटोरना होगा. उन्होंने अभिषेक शर्मा के खिलाफ हैट्रिक छक्का लगाकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया,  पूरन ने अपनी नाबाद पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाये.

पूरन ने मैच के बाद कहा कि हमने अपनी बल्लेबाजी के दौरान सामंजस्य बैठाने के बारे में बात की थी, हमें पता था कि हम स्पिन के एक ओवर में अधिक रन जुटा सकते हैं. उन्होंने अभिषेक के ओवर से आये 31 रन का जिक्र करने पर कहा कि सब कुछ मेरे मुताबिक हुआ, मैंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया, छठे गेंदबाज को निशाना बनाना महत्वपूर्ण है, यह बल्लेबाजों का खेल है, अगर कोई जोखिम नहीं लेगा तो इनाम नहीं मिलेगा.

लखनऊ के कप्तान कृणाल पंड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 200 रन के अंदर रोकने पर टीम के गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे लगा कि वे 200 के करीब रन बना लेंगे, आखिरी ओवरों में आवेश खान और यश ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की और मैच में हमारी वापसी कराई. उन्होंने आसानी से लक्ष्य हासिल करने पर कहा कि इस स्तर पर कुछ भी संभव है, हमें विश्वास था और (मार्कस) स्टोइनिस और पूरन जैसे खिलाड़ी अपने काम का बखूब ही अंजाम देंगे, अभिषेक के ओवर से मैच का रुख पलट गया.

मुकाबले में 45 गेंद में 64 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने प्रेरक मांकड़ ने कहा उन्हें पारी की शुरुआत में स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी में परेशानी हो रही थी लेकिन क्रीज पर समय बिताने से चीजें आसान हो गयी. उन्होंने कहा कि मैं स्पिनरों के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन गेंद ठीक से बल्ले पर नही आ रही थी, मुझे पता था कि मयंक (मार्कंडे) मुझे आउट करने की कोशिश करेंगे और मैं उनके खिलाफ घरेलू क्रिकेट में खेल चुका हूं, इसलिए मैंने जोखिम लिया, मुझे टीम में मौका देने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा