×

श्रीलंका में फेसबुक, वाट्सएप नहीं चला पा रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

श्रीलंकाई सरकार ने मौजूदा हालातों को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगा दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 8, 2018 4:17 PM IST

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही खिलाड़ी अपने फैंस के साथ जुड़े हैं लेकिन फिलहाल के लिए भारतीय क्रिकेटरों और फैंस के बीच का ये कनेक्शन टूट गया है। भारतीय क्रिकेटर श्रीलंका में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल कोलंबो में हुए दंगो के बाद श्रीलंकाई सरकार ने अस्थाई तौर पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। बता दें कि श्रीलंकाई सरकार ने इन दंगो को रोकने के लिए कल राज्य में इमरजेंसी लगा दी थी। कैबिनेट प्रवक्ता रजित सेनारत्ने ने मीडिया से कहा कि फेसबुक पर मुसलमानों पर हमला करने वाली पोस्ट फैलने के बाद पर सरकार ने सोशल मैसेजिंग नेटवर्क को रोकने का फैसला किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/nidahas-trophy-2018-after-debacle-against-sri-lanka-india-look-to-bounce-back-against-bangladesh-690822″][/link-to-post]

बुधवार को भारतीय टीम ने दोपहर में अभ्यास सेशन भी नहीं किया और खिलाड़ी पूरे समय होटल के अंदर ही रहे। टीम के एक सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “मैं वाट्सएप पर मैसेज देख पा रहा हूं लेकिन उसे पढ़ नहीं पा रहा हूं। मैं कॉल भी नहीं कर पा रहा हूं। ये परेशान करने वाली बात है। देर शाम कर ये आ जा रहा था।” श्रीलंकाई सरकार का अगला आदेश आने तक ये रोक जारी रहेगी।

TRENDING NOW

श्रीलंका के दूरसंचार मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा, “अपने फोन नीचे रख दें। अपनी नफरत को जाने दें और एक नया श्रीलंका बनाने में मदद करें जो सभी के लिए बेहतर हो। मुझे इस देश के युवाओं को ये बताने की जरूरत नहीं है कि नफरत, हिंसा और भेदभाव आपसे अवसरों से भरी एक जिंदगी और एक संपन्न देश छीन लेंगे। आप वो गलतियां ना करें जो पिछली पीढ़ियों ने की।”