×

झुकेगा नहीं...नीतीश रेड्डी ने टेस्ट करियर के पहले अर्धशतक को 'पुष्पा' स्टाइल में किया सेलिब्रेट, VIDEO

नीतीश कुमार रेड्डी के अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है. रेड्डी का बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 28, 2024 8:53 AM IST

Nitish reddy pushpa Style celebration: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी का बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने एक और बेहतरीन पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. नीतीश ने अर्धशतक लगाने के बाद पुष्पा के स्टाइल में सेलिब्रेट किया.

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 81 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी इससे पहले तीन बार 40 प्लस का स्कोर कर चुके थे, मगर मेलबर्न में उनके बल्ले से अर्धशतक आया. शतक के बाद नीतीश रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारत ने बचाया फॉलोऑन

नीतीश रेड्डी की इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 274 रन का आंकड़ा पर कर लिया है, इसके साथ ही टीम इंडिया ने फॉलोऑन भी बचा लिया है. ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में खबर लिखे जाने तक सात विकेट पर 290 रन का आंकड़ा पर कर लिया है.

इस सीरीज में नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन

पर्थ टेस्ट- 41 और 38 नाबाद

एडिलेड टेस्ट- 42 और 42 रन

ब्रिस्बेन टेस्ट- 16 रन

TRENDING NOW

मेलबर्न टेस्ट- 50 रन *