×

IND vs AUS: नितीश रेड्डी ने इस खास शख्स को समर्पित की अपनी सेंचुरी, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Nitish Kumar reddy Share Special Post: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की. खासतौर पर मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन भारत के युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी के लिए यादगार रहा. रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 28, 2024 6:45 PM IST

Nitish Kumar reddy Share Special Post: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की. खासतौर पर मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन भारत के युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी के लिए यादगार रहा. रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया.

नितीश कुमार रेड्डी ने इस शतक के बाद काफी इमोशनल भी नजर आए थे. वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे नितीश के पिता भी काफी खुश नजर आए. नितीश के पिता खुशी से रोते हुए नजर आए. नितीश ने अपने शतक के बाद एक खास पोस्ट भी शेयर किया है और अपने इस शतक को अपने पिता को डेडिकेट किया है.

नितीश ने पिता को समर्पित किया शतक

नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में सेंचुरी लगाकर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में नितीश ने अपने पिता की इमोशनल फोटो शेयर किया है. नितीश ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके पिता खुशी से रोते हुए नजर आ रहे हैं. नितीश ने फोटो के कैप्शन में लिखा ‘यह आपके लिए पापा’.

नितीश ने सेंचुरी लगाकर खास अंदाज में जश्न भी मनाया. शतक लगाने के बाद नितीश ने अपने बल्ले को जमीन पर रखा और उसपर अपना हेलमेट रख भगवान का शुक्रिया अदा किया. नितीश कुमार रेड्डी के जश्न मनाने का अंदाज काफी वायरल हो रहा है. नितीश की पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है.

TRENDING NOW

नीतीश कुमार रेड्डी ने सिर्फ 21 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. ऑस्ट्रेलिया में वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. नितीश की बल्लेबाजी देख भारत का पूरा ड्रेसिंग रूम काफी खुश नजर आया. उनकी धमाकेदार सेंचुरी देख कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री के आंखों में भी आंसू नजर आए. रवि शास्त्री ने भी नितीश कुमार रेड्डी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनका यह शतक सदियों तक याद रखा जाएगा.