×

नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जड़ा धमाकेदार शतक, स्टेडियम में मौजूद पिता हुए इमोशनल

नीतीश कुमार रेड्डी के टेस्ट करियर का यह पहला शतक है. वह बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 28, 2024 12:23 PM IST

Nitish Kumar Reddy century: भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार पारी खेली है. नीतीश रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक (Nitish Kumar Reddy century) जड़ दिया है. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में यह कारनामा किया.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले से तीन बार 40 प्लस स्कोर बनाया था, मगर मेलबर्न में भारत के इस युवा बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली और शतक जड़ा. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में वापसी की. आठवें विकेट के लिए भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. नीतीश रेड्डी ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 171 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की.

नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. इसके अलाला वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.

स्टेडियम में मौजूद पिता हुए इमोशनल

नीतीश कुमार रेड्डी ने सिर्फ 21 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. ऑस्ट्रेलिया में वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद स्टेडियम में मौजूद उनके पिता इमोशनल नजर आए.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 18 साल और 253 दिन

ऋषभ पंत- 21 साल और 92 दिन

नीतीश कुमार रेड्डी- 21 साल 216 दिन

दत्तू फडकर- 22 साल और 46 दिन

TRENDING NOW

केएल राहुल- 22 साल और 265 दिन