×

IPL 2023: राजस्थान से मिली हार से निराश हैं नितीश राणा, बताया- कहां हुई गलती

कोलकाता की टीम इस हार के साथ दस अंक लेकर पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गई है और प्लेऑफ की उसकी राह विकट हो गई है. कोलकाता को दो और मुकाबले खेलने हैं, उसका अगला मुकाबला 14 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - May 11, 2023 11:54 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों अपने घर में करारी हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल की. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा था, राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल के 47 गेंद में 98 रन (13 चौका, 05 छक्का) और संजू सैमसन के 29 गेंद में 48 रन की मदद से लक्ष्य को 13.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस हार के साथ कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है.

वहीं इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा काफी निराश नजर आए. उन्होंने बल्लेबाजी को हार की प्रमुख वजह बताई. इसके अलावा उन्होंने यशस्वी जायसवाल की पारी की भी जमकर तारीफ की.

नितीश राणा ने कहा कि यह विकेट 180 रन का था, हमने बल्‍लेबाजी में गलती की है और दो अंक खोने में हमारी ही गलती है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि आज उनका दिन था और जिस तरह की उन्‍होंने बल्‍लेबाजी की है वह तो शानदार था. उन्होंने खुद को पार्ट टाइम बॉलर बताते हुए कहा कि जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. जायसवाल ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है.

कोलकाता की टीम इस हार के साथ दस अंक लेकर पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गई है और प्लेऑफ की उसकी राह विकट हो गई है. कोलकाता को दो और मुकाबले खेलने हैं, उसका अगला मुकाबला 14 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा, वहीं टीम 20 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ उतरेगी.

TRENDING NOW

मैच की बात करें तो युजवेंद्र चहल के चार विकेट और यशस्वी जायसवाल की 47 गेंद में 98 रन की नाबाद पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का फैसला सही साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया, जवाब में रॉयल्स ने सिर्फ एक विकेट खोकर 13 . 1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.