×

यह थी RR के 'अजीब' फैसले की वजह, राणा ने बताया क्यों संदीप को मिला सुपर-ओवर

जोफ्रा आर्चर के पास रफ्तार है. लेकिन संदीप शर्मा के पास सटीकता है. इस खिलाड़ी ने पहले भी बहुत मुश्किल ओवर फेंके हैं. और खुद कप्तान संजू सैमसन ने उनकी इस बात के लिए तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 17, 2025 1:05 PM IST

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के रहते संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) से सुपर ओवर करवाने के राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फैसले की खूब आलोचना हो रही है. फैंस का कहना है कि आर्चर जैसे तेज रफ्तार गेंदबाज के रहते आखिर संदीप से यह ओवर क्यों करवाया गया. जबकि संदीप की लय भी अच्छी नहीं थी. वह पारी में 11 गेंद का ओवर फेंक चुके थे. और इस वजह से आर्चर, जो तेज रफ्तार यॉर्कर फेंक सकते हैं को मौका दिया जाना चाहिए था. लेकिन रॉयल्स के बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने इस फैसले का बचाव किया. और साथ ही मेजबान टीम को मुकाबले में वापसी दिलाने का श्रेय तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को दिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर डाल चुके आर्चर ने बुधवार को हुए मुकाबले में प्रभावी गेंदबाजी की थी लेकिन टीम ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी संदीप को सौंपी.

नितीश ने सुपर ओवर में संदीप को गेंद सौंपने और उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारने के फैसले का भी बचाव किया.

रॉयल्स के लिए 28 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 51 रन की पारी खेलने वाले नितीश ने कहा, ‘किसे गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए भेजना है यह कभी भी एक व्यक्ति का फैसला नहीं होता. कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम प्रबंधन और सहायोगी स्टाफ सभी चीजों पर चर्चा करते हैं और उसके बाद फैसला करते हैं. मुझे लगता है कि अगर नतीजा हमारे पक्ष में होता तो शायद इस बारे में बात नहीं होती.’

उन्होंने कहा, ‘सैंडी (संदीप) अगर हमें मैच जिता देता तो फिर कोई यह सवाल नहीं पूछता. मुझे लगता है कि इस स्थिति में सैंडी हमारे पास सबसे उपयुक्त गेंदबाज था. इसी तरह अगर हमारे बल्लेबाज हमें जीत दिला देते तो फिर कौन बल्लेबाजी के लिए उतरा इस पर भी बात नहीं होती. शिमरोन हेटमायर हमारा फिनिशर है और वह हमें मैच जिताता आया है. हमने बल्लेबाजी में कम रन बनाए, अगर 15 रन तक बने होते तो शायद चीजें अलग होतीं.’

नितीश ने मुकाबले में दिल्ली को वापसी दिलाने का श्रेय स्टार्क को दिया. नितीश ने कहा, ‘इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं थी. नए बल्लेबाज को थोड़ी परेशानी हो रही थी क्योंकि गेंद भी रुककर आ रही थी. स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की. लार के इस्तेमाल की मंजूरी से काफी फर्क पड़ा है. स्टार्क ने जो रिवर्स स्विंग हासिल किया उसके लिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो-तीन साल में हम लोगों ने लार का इस्तेमाल नहीं किया था इसलिए नेट्स पर भी इस तरह से बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं किया. अगर आखिरी दो ओवर में कोई 12 में से 11 सटीक यॉर्कर डाले तो चीजें आसान नहीं होती.’

रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 31 रन की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा लेकिन नितीश ने कहा कि उनकी चोट शायद इतनी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरी अभी इस बारे में किसी से बात नहीं हुई है लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल देखकर नहीं लगता कि चोट गंभीर है.’

TRENDING NOW

नितीश के अलावा खुद कप्तान संजू सैमसन ने अपने इस गेंदबाज की तारीफ की थी. उन्होंने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा था कि संदीप ने बीते कुछ साल में मेरे लिए सबसे मुश्किल ओवर फेंके हैं. हम खुशकिस्मत हैं कि उस जैसा खिलाड़ी टीम में है.