Akhilesh Tripathi
पत्रकारिता में करियर की शुरुआत आर्यन टीवी (पटना) से हुई, फिर ईनाडु डिजीटल (ईटीवी हैदराबाद) में लगभग एक साल का ...Read More
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 29, 2024 1:14 PM IST
Nitish reddy Untold Story: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर चर्चा में है. नितीश की पारी की जमकर तारीफ हो रही है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की है. नितीश की इस शतकीय पारी के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाया था और बाद में वह उनके परिवार से भी मिले. नितीश रेड्डी विराट कोहली के बहुत बड़े फैन है, वह जब अंडर-16 के बेस्ट क्रिकेटर चुने गए थे, तब उन्होंने छुपकर विराट कोहली के साथ सेल्फी ली थी.
नितीश रेड्डी ने उस समय विराट कोहली से मिलने की कोशिश भी की थी, मगर कोहली के बॉडीगार्ड ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया था. मगर मेलबर्न में खेली गई इस पारी के बाद विराट कोहली से मिलने उनका पूरा परिवार होटल पहुंचा, जहां विराट कोहली ने नितीश रेड्डी के परिवार के साथ भी मुलाकात की. विराट कोहली की नितीश रेड्डी के परिवार से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Virat Kohli meets Nitish Kumar Reddy's family. ❤️ pic.twitter.com/peBMHhpHh9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2024
नीतीश रेड्डी को बीसीसीआई की तरफ अंडर-16 का बेस्ट क्रिकेटर चुना गया था. बेंगलुरू में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था, जहां विराट कोहली के साथ टीम इंडिया की पूरी टीम मौजूद थे. नितीश रेड्डी उस समय सिर्फ 14 साल के थे, 14 साल के नितीश ने विराट कोहली से मिलने की कोशिश की, मगर बॉडीगार्ड ने रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने विराट के साथ चोरी से सेल्फी ली. इस सेल्फी में विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी कैद हुईं थी.
𝐓𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐣𝐨𝐲 𝐡𝐚𝐯𝐞𝐧’𝐭 𝐬𝐭𝐨𝐩𝐩𝐞𝐝 𝐫𝐨𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠.
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
The Reddy family has been a bundle of emotions today. Witness the magical moment as they embrace Nitish after he wowed the world with his extraordinary maiden Test century at the MCG.
A day etched in memories… pic.twitter.com/uz9mrASuRm
जिस विराट कोहली के साथ नितीश रेड्डी 14 साल की उम्र में नहीं मिल सके थे. 21 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते समय उन्हीं के हाथों उन्हें डेब्यू कैप मिला. पर्थ में डेब्यू कैप देने के बाद विराट कोहली ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने भारतीय टीम को संकट से उबारा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में एक समय 221 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की साझेदारी की. नितीश रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. इस शतक के बाद विराट कोहली ने उनका सम्मान किया और ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर उनकी हौसला-आफजाई की. रेड्डी जब खेल के तीसरे दिन 176 गेंद में नाबाद 105 रन बनाकर बाहर लौटे तो विराट कोहली पूरी टीम के साथ अपनी सीट से उठकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.