×

Nitish reddy Story: कभी छुपकर ली थी विराट के साथ सेल्फी, अब कोहली ने दिया सम्मान

नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की वापसी कराई, नितीश रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 29, 2024 1:14 PM IST

Nitish reddy Untold Story: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर चर्चा में है. नितीश की पारी की जमकर तारीफ हो रही है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की है. नितीश की इस शतकीय पारी के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाया था और बाद में वह उनके परिवार से भी मिले. नितीश रेड्डी विराट कोहली के बहुत बड़े फैन है, वह जब अंडर-16 के बेस्ट क्रिकेटर चुने गए थे, तब उन्होंने छुपकर विराट कोहली के साथ सेल्फी ली थी.

नितीश रेड्डी ने उस समय विराट कोहली से मिलने की कोशिश भी की थी, मगर कोहली के बॉडीगार्ड ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया था. मगर मेलबर्न में खेली गई इस पारी के बाद विराट कोहली से मिलने उनका पूरा परिवार होटल पहुंचा, जहां विराट कोहली ने नितीश रेड्डी के परिवार के साथ भी मुलाकात की. विराट कोहली की नितीश रेड्डी के परिवार से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

छुपकर ली थी विराट के साथ सेल्फी

नीतीश रेड्डी को बीसीसीआई की तरफ अंडर-16 का बेस्ट क्रिकेटर चुना गया था. बेंगलुरू में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था, जहां विराट कोहली के साथ टीम इंडिया की पूरी टीम मौजूद थे. नितीश रेड्डी उस समय सिर्फ 14 साल के थे, 14 साल के नितीश ने विराट कोहली से मिलने की कोशिश की, मगर बॉडीगार्ड ने रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने विराट के साथ चोरी से सेल्फी ली. इस सेल्फी में विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी कैद हुईं थी.

कोहली ने पर्थ में दी डेब्यू कैप

जिस विराट कोहली के साथ नितीश रेड्डी 14 साल की उम्र में नहीं मिल सके थे. 21 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते समय उन्हीं के हाथों उन्हें डेब्यू कैप मिला. पर्थ में डेब्यू कैप देने के बाद विराट कोहली ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

TRENDING NOW

शतक जड़ने के बाद कोहली ने किया सम्मान

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने भारतीय टीम को संकट से उबारा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में एक समय 221 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की साझेदारी की. नितीश रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. इस शतक के बाद विराट कोहली ने उनका सम्मान किया और ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर उनकी हौसला-आफजाई की. रेड्डी जब खेल के तीसरे दिन 176 गेंद में नाबाद 105 रन बनाकर बाहर लौटे तो विराट कोहली पूरी टीम के साथ अपनी सीट से उठकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे.