×

टी-20 में नंबर वन बनने के बाद चौंक गई ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम

पिछले हफ्ते जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम नंबर वन की रैंकिंग पर पहुंची तो हैरानी हुई लेकिन अब वह इसे बरकरार रखने के लिए बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देने को तैयार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 16, 2018 10:11 AM IST

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम टी-20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई। पिछले हफ्ते जब पहली बार जारी महिला रैंकिंग में टीम नंबर वन पर पहुंची तो हैरानी हुई लेकिन अब वह इसे बरकरार रखने के लिए बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देने को तैयार है।

टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए कहा, ”आईसीसी द्वारा जारी नई टी-20 रैंकिंग में जब टीम को पहला पायदान दिया गया तो यह हैरान करने वाला था।”

उन्होंने रैंकिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया, ”मैं स्वीकार करना चहूंगा कि नंबर वन रैंकिंग दिए जाने से हम थोड़ा अचंभित थे। हमें पता है हमने टी 20 क्रिकेट में सबकुछ बेहतर किया है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम के पिछले कुछ साल काफी अच्छी थी और उनके साथ नजदीकी मुकाबला हो सकता था।”

नंबर वन की चुनौती के बारे में उन्होंने कहा, ”नंबर वन टीम बनने के बाद हम काफी उत्सुक हैं लेकिन अब असली चुनौती है, यहां पर बने रहने की। चुनौती इस जगह को पक्की करने और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की। यह विश्व कप टी20 में खेलने से बेहतर नहीं होगा जहां दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों से मुकाबला होगा।”

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड से महज तीन अंकों के फासले से नंबर वन पर है। वहीं वनडे में भी टीम पहले पायादन पर है यहां इंग्लैंड की टीम से वह 17 अंकों से आगे है।