×

रोहित को संन्यास लेने की जरूरत नहीं, ODI के बेस्ट कप्तानों में होंगे: एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने कहा है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि रोहित के जीत के आंकड़े देखिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 13, 2025 2:06 PM IST

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है और वह वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास की अटकलें तेज थी लेकिन 37 वर्ष के रोहित ने भारत को तीसरी बार खिताब दिलाने के बाद इन अटकलों को खारिज किया.

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतिशत देखिए, करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा.’

उन्होंने कहा,‘वह संन्यास क्यों लें? उसका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है. चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखी. जब दबाव चरम पर था तब उसने मोर्चे से अगुआई की.’

TRENDING NOW

डिविलियर्स ने कहा,‘रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है. उसे किसी आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है. उसका रिकॉर्ड ही उसके लिये बोलता है. उसने अपने खेल को भी बदल दिया है. पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज उसका स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था लेकिन 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में यह 115 हो गया है. यही महान और अच्छे में फर्क होता है.’