×

पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है, हेड कोच गैरी कर्स्टन टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद जमकर बरसे: रिपोर्ट्स

पकिस्तान का टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और उसे आखिरी जीत रविवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम मुकाबले में तीन विकेट से मिली. उसे सह मेजबान अमेरिका और चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से हार का सामना करना पड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 17, 2024 8:05 PM IST

टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, टीम के इस प्रदर्शन के बाद हेड कोच गैरी कर्स्टन ने बड़ा खुलासा किया है. गैरी कर्स्टन ने कहा, पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की टीम के सुपर-8 से बाहर होने के बाद गैरी कर्स्टन ने कहा, पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है, वो इसे टीम कहते हैं, लेकिन ये टीम नहीं है, यहां कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है.

टी-20 विश्व कप से टीम के बाहर होते ही स्टार बल्लेबाज ने लिया संन्यास

ऐसे हालात नहीं देखे: कर्स्टन

जियो सुपर की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के हेड कोच ने कहा कि मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन ऐसे हालात नहीं देखे, सब दाएं, बाएं, अलग-थलग हैं. कर्स्टन ने कहा है कि खिलाड़ियों का फिटनेस स्तर ठीक नहीं है, उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी इन चीजों में सुधार करेगा, उसे टीम में लिया जाएगा, अन्यथा उसे बाहर कर दिया जाएगा.

टी-20 वर्ल्ड कप से हुई शर्मनाक विदाई, अब लंदन में छुट्टी मनाएंगे बाबर आजम

‘खराब निर्णय लेने के कारण भारत से मिली हार’

भारत से पाकिस्तान की हार के बाद कर्स्टन ने कहा कि टीम खराब निर्णय लेने के कारण हारी. कर्स्टन ने कहा, यह निश्चित तौर पर निराशाजनक हार है. उन्होंने कहा, मैं जानता था कि 120 का लक्ष्य आसान नहीं होगा। भारत ने अगर 120 रन बनाए हैं तो यह आसान नहीं होने वाला था, मुझे हालांकि लगता है कि छह या सात ओवर शेष रहते हुए टीम का स्कोर दो विकेट पर 72 रन था, इस स्थिति से मैच ना निकाल पाना निराशाजनक है

TRENDING NOW

पकिस्तान का टी 20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन

पकिस्तान का टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और उसे आखिरी जीत रविवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम मुकाबले में तीन विकेट से मिली. उसे सह मेजबान अमेरिका और चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से हार का सामना करना पड़ा. कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान को सात विकेट से जीत मिली. चार मैचों में चार अंकों के साथ पकिस्तान ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और सुपर आठ में जगह बनाने से टीम दूर रह गई. ऐसा तीसरी बार हुआ है कि पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. भारत और अमेरिका ने शीर्ष दो स्थान हासिल कर सुपर आठ में जगह बनाई.