×

'सौराष्‍ट्र के खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए चेतेश्‍वर पुजारा से बेहतर कोई नहीं'

ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारत की टेस्ट सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र की तरफ से अपनी फॉर्म बरकरार रखी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 30, 2019 9:57 PM IST

सौराष्‍ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट का मानना है कि उनके खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए चेतेश्वर पुजारा से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं हो सकता है। सौराष्ट्र तीन फरवरी से नागपुर में रणजी ट्रॉफी फाइनल में मौजूदा चैंपियन विदर्भ से भिड़ेगा।

पढ़ें: फखर का अर्धशतक, पाक ने द. अफ्रीका के सामने रखा 241 रन का लक्ष्‍य

ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारत की टेस्ट सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र की तरफ से अपनी फॉर्म बरकरार रखी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में क्रमश: उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के खिलाफ दो मैच विजेता पारी खेली और सौराष्ट्र को फाइनल में पहुंचाया।

उनादकट ने कहा, ‘मैं लखनऊ मैच (उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल) से कह रहा हूं कि हमारे पास उनके (पुजारा) जैसा बेहतर प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं हो सकता। वह अब भारतीय टीम की भी रीढ़ हैं। यह भूमिका वह लंबे समय से सौराष्ट्र के लिए निभाते रहे हैं।’

पढ़ें: थिसारा परेरा बोले- मजाक बन कर रह गई श्रीलंका टीम, एसएलसी से हस्‍तक्षेप की मांग 

उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र भाग्यशाली है जो उसे राष्ट्रीय चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में पुजारा की सेवाएं मिली। उनादकट ने कहा, ‘हमारे पास खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं हो सकता है। हमने दो बार लक्ष्य हासिल किया और हम उनकी अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत ही यह हासिल कर पाए।’

उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में हैं। हम उनसे एक और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं।’

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)