This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, युवा स्पिनर की वापसी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त को होगा
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 06, 2023, 06:31 PM (IST)
Edited: Aug 06, 2023, 06:32 PM (IST)

एशिया कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम घोषित की गई है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त को होगा
नूर अहमद को वनडे टीम में मिली जगह
युवा स्पिनर नूर अहमद को अफगानिस्तान की वनडे टीम में जगह मिली है. नूर अहमद की वापसी से बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले जिया उर रहमान अकबर को बाहर बैठना होगा. मोहम्मद सलीम सफी और वफ़ादार मोमंद को जो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम में रखा गया है.
🚨 SQUAD ALERT 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 6, 2023
Here's Afghanistan Squad for the three-match ODI series against @TheRealPCB, scheduled for August 22 to 26 in Sri Lanka. 🤩
More 👉: https://t.co/xyMDNLhxnV #AfghanAtalan | #AFGvPAK | #ByaLobaGato | #SuperCola pic.twitter.com/BUKktPp0WN
एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना लक्ष्य: बोर्ड
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर असादुल्लाह खान ने कहा कि हमारा फोकस एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना है, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज तैयारी के लिए एक बेहतरीन मौका है.
अफगानिस्तान वनडे टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान , मोहम्मद सलीम सफ़ी और वफ़ादार मोमंद।
रिजर्व: फरीद अहमद मलिक और शाहिदुल्ला कमाल
अफगानिस्तान- पाकिस्तान वनडे सीरीज का शेड्यूल:
22 अगस्त – पहला वनडे, हंबनटोटा
24 अगस्त – दूसरा वनडे, हंबनटोटा
TRENDING NOW
26 अगस्त – तीसरा वनडे, कोलंबो.