×

RR vs LSG: 'नहीं पता हमने क्या गलत किया...', राजस्थान की हार के बाद टूटे रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स को मिली हार के बाद कप्तान रियान पराग बुरी तरह टूटे हुए नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 20, 2025 12:07 AM IST

Riyan Parag on Rajsthan Royals Defeat: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिकांश समय अच्छी स्थिति में होने के बावजूद दो रन की हार के बाद कहा कि उन्हें नहीं पता कि टीम ने क्या गलत किया.

सुपर जाइंट्स के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 52 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों से 74 रन की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम एक समय दो विकेट पर 156 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन आवेश खान (37 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी.

आखिरी ओवर में पलटा मैच

आवेश ने 18वें ओवर में जायसवाल और पराग दोनों को आउट करके मैच का रुख सुपर जाइंट्स के पक्ष में मोड़ा. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इससे पहले एडेन मारक्रम की 45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 66 रन की पारी और आयुष बडोनी (50 रन, 34 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) के साथ चौथे विकेट की उनकी 76 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 180 रन बनाए. अब्दुल समद (नाबाद 30, 10 गेंद) ने पारी के अंतिम ओवर में संदीप शर्मा (51 रन पर एक विकेट) पर चार छक्कों से 27 रन जोड़े.

TRENDING NOW

पता नहीं हमने क्या गलत किया

पराग ने मैच के बाद कहा, ‘‘भावनाओं को व्यक्त करना वाकई मुश्किल है. पता नहीं हमने क्या गलत किया. हम 18वें या 19वें ओवर तक मैच में बने हुए थे. मुझे नहीं पता. मैं खुद को दोषी मानता हूं. हमें 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था. हमें एकजुट होकर खेलना होगा.’’ पराग ने कहा कि सुपर जाइंट्स की पारी का आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था जिसमें 27 रन बने. पराग ने कहा, ‘‘आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था. मुझे लगा कि हम उन्हें 165-170 पर रोक सकते थे. हमने 20 रन अधिक दे दिए लेकिन हमें लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था.’’