×

NZ vs BAN: T20I सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, तीसरे मैच में 65 रन की करारी हार

3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण 10-10 ओवर का था और बांग्लादेशी टीम यहां भी पूरे 10 ओवर भी नहीं खेल पाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 1, 2021 4:13 PM IST

फिन एलन (Finn Allen) की विस्फोटक हाफ सेंचुरी के बाद बांग्लादेश की लचर बैटिंग प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड टी20 में बांग्लादेश (NZ vs BAN) को 65 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा है. मेहमान बांग्लादेश 3 मैचों की टी20 सीरीज में मंगलवार को ही 2-0 से पिछड़कर सीरीज गंवा बैठी थी. लेकिन आज वह सीरीज में अपना क्लीन स्वीप बचाने के इरादे से उतरी थी. लेकिन बारिश से प्रभावित इस मैच को 10-10 ओवरों का ही खेला गया और मेहमान टीम यहां भी अपनी हार नहीं टाल पाई. इस तरह कीवी टीम ने 3-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली है.

बारिश से प्रभावित यह मैच पहले स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच का टॉस रात 9 बजे संभव हो पाया. बांग्लादेश ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. 10 ओवर के इस मैच में पावरप्ले के लिए केवल 3 ओवर ही थे और एक गेंदबाज केवल दो ओवर ही कर सकता था. लेकिन इन बंदिशों का भी न्यूजीलैंड की टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

https://twitter.com/sparknzsport/status/1377563558431494145?s=20

कीवी टीम ने छोटे से पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 43 रन जोड़ लिए. अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल छठे ओवर में मेहदी हसन का जब वह शिकार बने तब तक 19 बॉल की अपनी पारी में वह 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 44 रन ठोक चुके थे. दूसरे छोर पर फिन एलन ने एक भी मौके पर रुकने का ना नहीं लिया और वह पारी के आखिरी (10वें) ओवर में आउट हुए. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन ठोक दिए. फिन ने अपनी इस पारी में 29 बॉल का सामना किया.

https://twitter.com/BCBtigers/status/1377566869725536258?s=20

इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप (14) और डेरेल मिशेल (11) का योगदान दिया. इस शानदार बैटिंग की बदौलत कीवी टीम ने मेहमान बांग्लादेश को 10 ओवर में 142 रनों की विशाल चुनौती दी थी. इतने विशाल लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की बैटिंग एक बार फिर लचर साबित हुई. 11 खिलाड़ियों में से उसके सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद नईम और सौम्य सरकार ही 10-10 रन का योगदान दे सके. इसके अलावा मोसादिक हुसैन (13) ने सर्वाधिक योगदान दिया.

TRENDING NOW

कीवी टीम की ओर से टॉड एस्टल ने 2 ओवर की अपनी बॉलिंग में सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा कप्तान टिम साउदी ने भी तीन विकेट झटके. इन दोनों के अलावा एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप और लॉकी फर्ग्यूसन को 1-1 विकेट मिला. इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम 9.3 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की टीम इससे पहले यहां 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली थी. लेकिन उसमें भी उसे 0-3 की हार का सामना करना पड़ा.